लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत जल, स्वच्छता एवं साफ – सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के चयनित 27 सरकारी विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. जिसको लेकर गुरूवार को 2 बजे से शहर के जेएनकेटी विद्यालय में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाना है. इस संदर्भ समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने पत्र जारी कर सभी चयनित विद्यालय के प्रधान को पुरस्कार ग्रहण समारोह में भाग लेने का निर्देश जारी किया है. ऊ
जिलास्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित 27 विद्यालयों में सबसे अधिक 8 विद्यालय सदर प्रखंड से हैं. साथ ही अलौली प्रखंड के 4, गोगरी के 7, परबत्ता के 3 और चौथम प्रखंड के 5 विद्यालयों का चयन किया गया है. जबकि बेलदौर और मानसी प्रखंड का कोई भी विद्यालय लिस्ट में शामिल नहीं हो सका हैं. समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया है कि जिले के चयनित विद्यालयों में से स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले विद्यालयों का चयन राज्य स्तर पर भी किया जाएगा.
देखें, चयनित विद्यालयों की सूची