Breaking News

25 नहीं 23 जून से ही खुल सकेंगे सभी सरकारी व निजी स्कूल

लाइव खगड़िया : अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने और विधि व्यवस्था में सुधार को देखते हुए सरकारी एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को गुरूवार 23 जून से खोलने का आदेश जिला प्रशासन ने दे दिया है. शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के संबंध में बुधवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अनुमति प्रदान कर दी है और गुरूवार से जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय, महाविद्यालय व कोचिंग संस्थान खुल जायेंगे.

उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना पर बढ़ते विरोध के बीच जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों सहित महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों को 20 जून से लेकर 24 जून तक के लिए बंद रखने का निर्देश 19 जून को जारी किया था. हलांकि उस वक्त जिला प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों को 5 दिनों तक बंद करने आदेश निर्गत किया था. लेकिन इस बीच विरोध प्रदर्शन में कमी आने के बाद उस आदेश को संशोधित करते हुए जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 23 जून से अपने नियत समय पर खोलने का आदेश जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!