लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में चार लोगों की मौत हो गई. मानसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर के निकट एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के राजेश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह रामपुर गांव से ट्रैक्टर पर कुछ लोड कर जा रहा था. इसी दौरान बख्तियारपुर गांव के निकट उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और दबकर उनकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और वे सदमे से बार-बार बेहोश हो जा रहीं हैं. उन्हें अपने 4 साल के बेटे को 2 साल के मासूम बेटी की परवरिश की चिंता सता रही है.
उधर परबत्ता प्रखंड के बन्देहरा निवासी 45 वर्षीय कैलाश पंडित की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश पंडित पशु चारा लेकर झंझरा बहियार से लौट रहा था. इसी दौरान पेट्रोल पंप झंझरा के नजदीक ठनका गिरने से उनकी मौत हो गई. घटना की सीओ अंशु प्रसून ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जाएगा. जबकि अलौली थाना क्षेत्र में भी ठनका गिरने से पशुपालक हितेश कुमार यादव के मौत की खबर है और अलौली थाना क्षेत्र में ही करंट लगने से चन्द्रशेखर शर्मा के मौत की खबर आ रही है.