लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना की पुलिस ने गुरुवार को दो नाबालिग किशोरी को सिवान जिले के महराजगंज पुलिस के साथ पहुंचे उनके परिजनों के हवाले कर दिया. पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सिवान के महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से दो किशारी का उनके ही एक नजदीकी रिश्तेदार महिलाओं ने अपहरण कर लिया था. लेकिन दोनों किशोरी उनके चंगुल से निकलने में कामयाब रही. जिसके बाद दोनों किसी तरह परबत्ता पहुंच गई और पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली तत्काल दोनों को कब्जे में लेकर उनसे आवश्यक पूछताछ किया गया. पूछताछ के आधार पर उनके परिजन एवं महराजगंज पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद किशोरी के परिजन एवं थाना के एसआई अनिल सिंह के पहुंचने पर दोनों किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया गया है.
मौके पर महाराजगंज थाना की पुलिस ने बताया कि 31 मई को दोनों किशोरी अचानक गायब हो गई थी. जिसको लेकर उनके परिजनों ने थाना कांड संख्या 164 /22 दर्ज कराया था. पुलिस के मुताबिक मामले में दो महिलाओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दूसरी तरफ किशोरी के परिजन पुत्री की सकुशल बरामदगी को लेकर खुश थे और इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.