Breaking News

खगड़िया के प्रो जाहिद राष्ट्रपति के हाथों विजिटर्स अवार्ड से सम्मानित

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के जलकौड़ा निवासी प्रो जाहिद अशरत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजिटर्स अवार्ड से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति ने हाइपोक्सिया प्रेरित घनास्त्रता पर उनके रिसर्च पर प्रो जाहिद अशरद को विजिटर्स अवार्ड 2020 से नवाजा है. इस वक्त प्रो जाहिद अशरत नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के हेड पद पर कार्यरत हैं.

प्रो जाहिद अशरफ ने मैट्रिक जिले के एससी हाई स्कूल जलकौड़ा से उतीर्ण किया था. जिसके उपरांत वे पटना ओरियन्लट कालेज से इंटर किया और फिर वे जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से बायोटेक्नोलॉजी से बीएससी एवं एमएससी और रिसर्च किया. बहरहाल प्रो जाहिद अशरफ को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने से जिले में खुशी का माहौल है.

Check Also

ट्रेन से लाखों रुपए का ज्वेलरी चोरी करने वाला खगड़िया रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार

ट्रेन से लाखों रुपए का ज्वेलरी चोरी करने वाला खगड़िया रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार

error: Content is protected !!