Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में किया गया पौधारोपण

लाइव खगड़िया : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, आवास बोर्ड के छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं के द्वारा कॉलेज के व्यवस्थापक ई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण एवं परिसर को हरा भरा रखने का एक टास्क दिया गया था. जिसके अंतर्गत एक खुला क्लासरूम विकसित करना, परिसर को हरा-भरा व स्वच्छ रखना एवं वर्षा जल संग्रह जैसे कार्य दिया गया था.

कार्यक्रम की शुरुआत राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के परिसर में शुरू हुई. वहीं ई. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जल – जीवन – हरियाली ही धरती को बचाने का एकमात्र उपाय है. साथ ही उन्होंने मिलकर पेड़ लगाने एवं प्रकृति के साथ जीने की अपील किया. इस अवसर पर छात्र अध्यापिका रोमन कुमारी, अक्षु कुमारी, नेहा कुमारी, इंदु कुमारी, शिल्पी कुमारी, अनाका कुमारी, रेशम कुमारी, तनुजा सहित कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!