Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस पर खगड़िया जंक्शन पर चलाया गया जागरूकता अभियान

लाइव खगड़िया : विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को पूर्व मध्य रेल के खगड़िया जंक्शन पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक अभियान चलाया गया और लोगों को पेड़-पौधे लगाने को प्रेरित किया गया. जागरूकता अभियान खगड़िया रेल प्रशासन और रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया. इस अवसर पर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सह जेडआरयूसीसी सदस्य सुभाष चन्द्र जोशी, जेडआरयूसीसी सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. वहीं रेल यात्रियों को बताया गया कि पर्यावरण को बचाने की जरूरत है, ताकि भविष्य संवर सके और इस बात को समझने की जरूरत है कि हम कुदरत से हैं, कुदरत हमसे नहीं. मौके पर पेड़ लगाने और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया गया.

इस अवसर पर जेडआरयूसीसी सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने शहरवासियों से पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अधिक से अधिक पौधे लगाने और शहर व गांव में हरियाली फैलाने की अपील करते हुए कहा कि इंसान और पर्यावरण के बीच बहुत गहरा संबंध है और प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है. ऐसे में हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाना ही होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हर का नैतिक कर्तव्य है. मौके पर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के सह संयोजक अब्दुल गनी, कैलाश चौधरी, पवन बजाज सहित खगड़िया रेल के अधिकारी, सफाई कर्मी व कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!