हथियार व कारतूस के साथ दो की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने मुंगेर के तौफिर दियारा की ओर से अपराधी जिले के मानसी आ रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें मानसी के थानाध्यक्ष निलेश कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल को शामिल किया गया.
बताया जाता है कि गठित टीम तौफिर दियारा से मानसी आने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान चैधा मोड़ के पास एक संदिग्ध वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया. लेकिन चेंकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही दो व्यक्ति भागने लगे. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा व 22 कारतूस बरामद किया. जबकि दूसरे व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा, 2 कारतूस व 1 विन्डोलिया बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर निवासी अमित कुमार एवं राकेश कुमार के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस दोनों के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है.