Breaking News

बाइक को ट्रक ने लिया चपेट में, एक की मौत व दूसरा घायल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर के समीप मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत हो गई है. जबकि दूसरा जख्मी बताया जाता है. मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी पप्पू महतो के पुत्र 17 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक एक अन्य के साथ बाइक से जमालपुर की ओर से महेशखूंट की तरफ आ रहा था. इसी दौरान मदारपुर के समीप सामने से आ रही एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में मौके पर ही बाइक सवार एक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. घटना के बाद महेशखूंट थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इधर पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही कैथी गांव पहुंचा मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Check Also

ट्रक लूट की कोशिश के दौरान गोली मार हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

ट्रक लूट की कोशिश के दौरान गोली मार हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!