लाइव खगड़िया : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को उस समय विचित्र स्थिति बन गई जब ट्रेन रूकने पर ट्रेन के सहायक ड्राइवर शराब पीने चला गया और सिग्नल मिलने के बाद भी ट्रेन रूकी रही. मिली जानकारी के अनुसार 05278 नंबर की सवारी गाड़ी के सहायक ड्राइवर कर्मवीर यादव स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही गाड़ी से उतर स्टेशन से बाहर चला गया. हद तो तब हो गई जब उसे शराबबंदी के दौर में बाहर शराब भी मिल गया और फिर उसने इतनी पी ली कि बाजार में ही वो नशे में हंगामा करने लगा. बाद में मामले की सूचना मिलने पर रेल पुलिस ने शराब के नशे में सहायक चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच करीब एक घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर ही रुकी रही. उधर ट्रेन के काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रहने की वजह से यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में दूसरे चालक के साथ ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सवारी ट्रेन हसनपुर रोड स्टेशन पर करीब 5.41 बजे पहुंची थी. उसी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का क्रॉसिंग होने की वजह से सवारी गाड़ी को रोक दिया गया था. इस बीच मौका मिलते ही सवारी गाड़ी के सहायक चालक ट्रेन से उतर स्टेशन के बाहर चले गए. इधर डाउन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को क्रोस करने के बाद अप सवारी गाड़ी को खोलने का सिग्नल दिया गया. लेकिन ट्रेन के सहायक चालक ही गायब थे. ऐसे में सिग्नल मिलने के बाद भी ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. दूसरी तरफ जब गायब सहायक चालक की खोज शुरू हुई तो वे नशे की हालत में स्टेशन से बाहर पाया गया.