लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : आंधी में जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के वार्ड नंबर 12 मुनि टोला पचाठ निवासी नकुल मुनी के घर पर पीपल का पेड़ गिर जाने से उनके दो पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई है, साथ ही घटना में अंकज मुनि के 6 माह की पुत्री अनोखा कुमारी के घायल होने की खबर है. घटना शुक्रवार के देर रात की बताई जा रही है.
बताया जाता है कि लूसी कुमारी (13 वर्ष) व शिवानी कुमारी (11 वर्ष) एवं अनोखा कुमारी एक ही बिछावन पर सोई हुई थी. इसी दौरान तेज आंधी में पीपल का पेड़ घर पर गिर गया. घटना में लूसी व शिवानी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अनोखा घायल हो गई.
घटना की सूचना पर शनिवार की सुबह सीओ सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन किया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि का चेक सौंप दिया गया है.