लाइव खगड़िया : पंचायत प्रतिनिधियों से लगातार मिल रही शिकायतें पर संज्ञान लेते हुये विधान पार्षद राजीव कुमार जल्द ही बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री से मिलकर मामले की ध्यान आकृष्ट करायेंगे. विधान पार्षद राजीव कुमार ने कहा है कि पंचायत सचिवों के कमी के कारण जिले में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है और जिले के कुल 113 पंचायतों में सिर्फ 39 पंचायत सचिव से कार्यरत हैं. ऐसे में पंचायत सचिव की कमी के कारण एक-एक पंचायत सचिव कई पंचायतों के प्रभार में हैं और किस पंचायत में किस दिन पंचायत सचिव रहते हैं यह लोगों को पता ही नहीं चल पाता है.
एमएलसी ने पंचायत सचिवों की कमी के कारण लोगों को सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है. एक-एक पंचायत सचिवों को दो से तीन पंचायतों का प्रभार में हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में परबत्ता, गोगरी व बेलदौर में 6-6 पंचायत सचिव कार्यरत हैं. जबकि चौथम प्रखंड में चार पंचायत सचिव पदास्थापित हैं. इसी तरह मानसी में दो, सदर प्रखंड में पांच व अलौली प्रखंड में सात पंचायत सचिव पदास्थापित हैं. वहीं उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए मंत्री एवं जिला प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है. ताकि जल्द से जल्द पंचायत सचिवों की नियुक्ति जिले के पंचायतों में की जाय और पंचायत के विकास के कार्यों को गति मिल सके.