Breaking News

मुसीबत में फंसे बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए इस नंबर पर करें कॉल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मोरकाही थाना में थाना अध्यक्ष रितेश कुमार रतन की अध्यक्षता में चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य राम कुमार ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें अलौली थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के चौकीदार शामिल हुए. मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 (राष्ट्रीय आपातकालीन नि:शुल्क फोन सेवा) की जानकारी एवं बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल व्यापार के दुष्प्रभावों एवं उसके रोकथाम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं चौकीदारों को जानकारी दी गई कि शून्य से 18 वर्ष आयु तक का बच्चा यदि किसी मुसीबत में फंसा हो, अनाथ व बेसहारा हो या फिर रास्ते पर अकेला हो और उन्हें सुरक्षा एवं संरक्षण की आवश्यकता हो, ऐसे बच्चों की मदद के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल करें. सूचना के उपरान्त चाइल्ड हेल्फ़ लाइन के सदस्य तुरंत उस बच्चों तक पहुंच कर उचित देखभाल कर उसे सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कराने में आवश्यक सहयोग करेगी.

बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि ऐसी किसी भी घटना के लिए जारी हेल्पलाइन का आम आदमी मदद लें. ताकि नाबालिक बच्चों को सही मार्गदर्शन मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के सुरक्षा के लिए सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम मोरकाही थाने की पुलिस गोपनीय रखेगी और सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी. मौके पर विजय पासवान, अशोक पासवान, सुशांत कुमार, अखिलेश कुंवर, कारेलाल साह आदि मौजूद थे.

Check Also

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

error: Content is protected !!