लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार गांव निवासी सह परबत्ता आत्मा के अध्यक्ष अंजनी यादव का गुरुवार को भागलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान निधन हो गया. बताया जाता है कि एक दिन पूर्व सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद परिजनों ने उसे भागलपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. जहां चिकित्सकों के तमाम प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता अंजनी कुमार यादव अपने राजनीतिक जीवन में लगातार गरीबों की मदद करते रहे तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ भी उनकी लड़ाई जारी रही. ।वर्ष 2006 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उन्होंने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से अपनी किस्मत आजमाया था. जबकि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी वे राष्ट्रीय जनता दल के टिकट की रेस में शामिल थे. इस दौरान प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने किसानों के सवालों को लेकर संघर्ष करते रहे. अंजनी कुमार यादव राजद के सच्चे सिपाही के रूप में गिने जाते थे. उनके निधन पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के सदस्य जयप्रकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता दशरथ दास, नारद यादव, विनय कुमार यादव, अमित कुमार यादव, सुरेश यादव, विजय यादव, सीपीएम के पूर्व अंचल मंत्री सुनील कुमार मंडल, कांग्रेस नेता प्रमोद मिश्र, शंभू शरण मिश्र, शिक्षक सौरभ कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर यादव आदि ने शोक व्यक्त किया है.