Breaking News

सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ एटक चला रहा अभियान

लाइव खगड़िया : ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के राज्यस्तरीय नेताओं का एक जीप जत्था श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे राजनीतिक अभियान के क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचा.वहीं जत्थे में शामिल नेताओ को योगीन्द्र भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वागत किया गया.कार्यकर्ता सम्मेलन को सीपीआई के राज्यमंत्री सह पूर्व विधायक सत्यनारायन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार मजदूरों के हकों की रक्षा के लिए बने कानून की धज्जियां उड़ा रही है.इस क्रम में श्रम कानून में संशोधन कर उसे पूंजीपतियों एवं मालिकों के पक्ष में किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है.जो केवल धन्नासेठों के लिए ही अच्छे दिन ला रही है.जबकि आमलोग अपराध,महंगाई एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं.वहीं उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने तथा विदेशी बैंकों से कालाधन लेने का वादा आज जुमला साबित हो रहा है.मौके पर एटक के राज्य सचिव कपिलदेव यादव ने कहा कि कामगार तबकों से सामने इस वक्त गंभीर चुनौती है.ऐसे में श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करना होगा.साथ ही उन्होंने सभी कामगार तबकों को संगठित होने का आह्वान किया.वहीं एटक के जिला सचिव बिन्दा सिंह ने कहा कि मजदूरों के लिये आठ घंटा सेवा निश्चित थी.जिसे बढ़ाकर साढ़े दस से बारह घंटे तक किया जा रहा है.साथ ही अतिरिक्त कार्य के लिए ओवरटाइम का भी प्रावधान नहीं है.मौजूदा सरकार मजदूरों के अधिकार पर लगातार हमला कर रही है.जबकि एटक अंतर्गत आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की महासचिव कुमारी निर्मला ने कहा कि आंगनवाड़ी सेविका की 18 हजार और सहायिका का 15 हजार वेतन एवं सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की लंबित पड़ी हुई है.साथ ही उन्होंने कहा आँगनवाड़ी सेविका-सहायिका के द्वारा आगामी 20 सितंबर को प्रदेश भर में जिलाधिकारी के समक्ष मांगो को लेकर प्रदर्शन करने की घोषणा की है.मौके पर एटक के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र चौधरी, खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष बिंदेश्वरी साह, निर्माण कामगार फेडरेशन के सचिव चंद्रजीत यादव,त्रिवेणी चंद्रवंशी,शंकर पासवान,सीपीआई के अलौली अंचलमंत्री मनोज सदा, अधिवक्त मनोज कुमार,बिजली कामगार यूनियन के महासचिव सुबोध चंद्र मिश्रा,प्रमंडलीय सचिव रूदल भगत,उर्मिला कुमारी,रंजू कुमारी,आशा कुमारी सहित एटक के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.

यह भी पढें : जाप के प्रदेश अध्यक्ष ने बढती अापराधिक घटनाओं पर प्रकट की चिंता

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!