लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया है और 500 में से 477 अंक प्राप्त कर जूली और निशांत संयुक्त रूप से जिला टॉपर रहे हैं. खगड़िया-बेगूसराय जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बहुआरा निवासी व जिले के सदर प्रखंड के सर्वोदय महावीर इंटर स्कूल, बेला सिमरी की छात्रा जूली कुमारी तथा मानसी प्रखंड के चकहुसैनी गांव निवासी व जनता इंटर स्कूल मानसी के छात्र निशांत कुमार ने 477 अंक हासिल किया है और दोनों को संयुक्त रूप से जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही जिला टॉपरों का सपना आईएएस बनने का है.
उधर परबत्ता प्रखंड के बंदेहरा गांव निवासी व हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय बंदेहरा के छात्र अमन सिंह तथा मानसी प्रखंड सैदपुर गांव निवासी व श्री बनारसी हाईस्कूल सैदपुर के छात्र श्याम कुमार ने 473 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सेकेंड जिला टॉपर बने हैं. जबकि हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय बंदेहरा के छात्र व बंदेहरा गांव निवासी सनम कुमार 471 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा में उत्क्रमित हाई स्कूल सोनडीहा की छात्रा व राजमिस्त्री रामजतन सिंह की बेटी ज्योति कुमारी ने 436, भरतखण्ड हाई स्कूल की छात्रा अंजली कुमारी ने 434, उत्क्रमित हाई स्कूल सोनडीहा के छात्र बिट्टू कुमार ने 426, सुरेंद्र सुमन की बेटी अन्नू प्रिया ने 423, सिध्यानंद सिंह की बेटी कोमल कुमार ने 416, प्रिया राजहंस ने 402, गुंजा कुमारी ने 388 अंक , अंजली कुमारी ने 358 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है. इसी तरह श्रवण कुमार को 443 अंक, अमित कुमार को 420 अंक, सृष्टि कुमारी को 402 अंक, प्रीति कुमारी को 417 अंक, सोनम कुमारी को 429 अंक, मोहित दर्शन को 429 अंक, अनिल पंडित को 411, कोमल कुमारी को 413, अलिशा खारुन को 413, सोनम कुमारी को 430, अभिषेक कुमार 416 को अंक, अमित कुमार को 420 अंक मिला है.