लाइव खगड़िया : चर्चित चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे खगड़िया के पूर्व सांसद आर के राणा का निधन का निधन हो गया है. वे रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे थे और तबीयत खराब होने पर उन्हें 16 मार्च को रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई. जिसके बाद उन्हें रिम्स रांची से दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ही उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया था और वहीं बुधवार को उनका निधन हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद आरके राणा मल्टी ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे थे और उनका कई अंग खराब हो गया था. उल्लेखनीय है कि रांची की सीबीआई कोर्ट ने बीते 21 फरवरी को आरके राणा को 5 साल की सजा सुनाई थी. साथ ही उनपर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था.2004 में राजद के रवीन्द्र कुमार राणा ने खगड़िया संसदीय सीट से जीत हासिल की थी.