Breaking News

बिहार दिवस पर खगड़िया में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

लाइव खगड़िया : बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को चित्रगुप्त नगर स्थित चिल्ड्रन पार्क में जिलास्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. वहीं बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, लोक शिकायत निवारण कोषांग, पशुपालन विभाग, जीविका, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, आईसीडीएस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, मत्स्य पालन विभाग, शिक्षा विभाग आदि के द्वारा स्टाल लगाये गये थे.

इस अवसर पर जिला विकास ग्रामीण विकास अभिकरण के स्टॉल पर जिलाधिकारी एवं गणमान्य अतिथियों ने सदर प्रखंड के भदास दक्षिणी पंचायत के 10 लाभुकों के बीच SATO शौचालय पेन का वितरण किया. जबकि आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. वहीं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा ट्राई साइकिल का वितरण किया गया.मत्स्य पालन विभाग द्वारा लगाये गए स्टाल में प्रदर्शित बड़ी मछली आकर्षण का केंद्र बना रहा.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की. वहीं विधायक छत्रपति यादव और जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव ने शुभकामना संदेश लिखा. साथ ही मेले में मौजूद अन्य व्यक्तियों ने भी इस अभियान में भाग लिया और बिहार दिवस के अवसर पर अपना संदेश लिखा. मेला एवं प्रदर्शनी स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था. जिसके सामने सुंदर रंगोली का अंकन किया गया था. वहीं सेल्फी प्वाइंट में लोग अपना सेल्फी लेते देखे गए और साथ ही सेल्फी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु तस्वीर को प्रेषित भी किया.

बिहार दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, जीविका समूहों में खेलकूद, पेंटिंग, चित्रकला आदि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया. उधर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन एसडीआरएफ की टीम के द्वारा किया गया. जबकि सदर अस्पताल स्थित एनएम हॉस्टल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा इन्डोर स्टेडियम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बिहार दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय परिसरों, विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गए. इस अवसर पर रेड क्रॉस ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

चिल्ड्रन पार्क में आयोजित मेला एवं प्रदर्शनी में प्रत्येक घंटे पर लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया. वहीं विजेताओं को इंडक्शन कुकर, मिक्सी, डिनर सेट, आयरन, थर्मस आदि से पुरस्कृत किया गया. जबकि मेगा कॉन्टेस्ट विजेता को रेफ्रिजरेटर ईनाम के रूप में दिया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

इसके पूर्व बिहार दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर से स्कूली बच्चों द्वारा सुबह प्रभातफेरी निकाली गई. जिसे अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी राजेंद्र चौक होते हुए समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुई. इस दौरान स्कूली बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शराबबंदी, जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुधार, खुले में शौच से मुक्ति, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जैसे विषय पर संदेश और स्लोगन लिखकर अपने हाथों में लिए हुए थे. प्रभात फेरी में प्राथमिक विद्यालय चंद्रनगर, प्लस टू आर्य कन्या उच्च विद्यालय, बापू मध्य विद्यालय बलुआही, मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी, मध्य विद्यालय हरदासचक, आर्यवृति कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय सन्हौली के छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!