Breaking News

किसान की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र से बड़ी वारदात की खबर है. डुमरिया बुर्जुग के एक किसान की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक डुमरिया बुजुर्ग निवासी संजय चौधरी अपने घर से खाना खाकर गांव के पास के बगीचे में अपनी गाय के बथान पर जैसे ही पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली बरसाते हुए उन्हें मौत की नींद सुला दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते हैं तबतक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग चुके थे. घटना के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पाया है. लेकिन जमीनी विवाद में हत्या की चर्चाएं हैं. बहरहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

उधर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है. घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Check Also

छठ पूजा के अवसर पर सात दिवसीय मेला का आयोजन

छठ पूजा के अवसर पर सात दिवसीय मेला का आयोजन

error: Content is protected !!