Bihar Board 12th Result : ये रहें हैं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के जिला टॉपर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम बुधवार की शाम घोषित कर दिया गया है. जिसके साथ ही परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफल रहे छात्रों ने बीच खुशी की लहर दौर गई.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मड़ैया निवासी भुवन रंजन पोद्दार व रूबी कुमारी के पुत्र आयुष कुमार ने विज्ञान संकाय में 454 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वे इंटर स्तरीय विद्यालय बैसा के छात्र थे. आयुष इंजिनियर बन देश की सेवा करना चाहते है. उनके बाबा शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा सहित स्थानीय शिक्षकों को दिया है. इधर कला संकाय में इंटर हाई स्कूल लाभगांव जलकौड़ा के छात्र असीम मीर 461 अंक हासिल कर जिला टॉपर रहे हैं. जबकि वाणिज्य संकाय में कोशी कॉलेज की छात्रा अंजली कुमारी 440 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं हैं.
दूसरी तरफ चंदन कुमार (पिता बिहारी पंडित) ने 439 अंक , सूरज कुमार चौरसिया (पिता अरविंद चौरसिया) ने 362 अंक, गोलू कुमार (पिता डोमी शर्मा) ने 357 अंक हासिल कर परीक्षा में सफलता हासिल की है. जबकि बिहार केसरी मोती हजारी विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के छात्र आदित्य राज को 420 अंक, कला संकाय में ऋषभ राज को 411 अंक, सोनडीहा के सुदर्शन कुमार की बेटी प्रिंसी को विज्ञान संकाय में 421 अंक मिला है. साथ ही अखिलेश कुमारी की बेटी मोनाली ने 414 अंक, उमेश कुमार की बेटी राखी कुमारी ने 404 अंक, सुरेंद्र सिंह की बेटी पुष्पांजलि कुमारी ने 391 अंक, विनोद कुमार की बेटी अंजली कुमारी ने 356 अंक, सुरेंद्र सिंह का पुत्र सन्नी कुमार ने 383 अंक, गोलू कुमार ने 356 अंक, गोगरी प्रखंड सर्किल न0 1 के पिपरपांती गांव के प्रेम कुमार की बेटी अन्नू कुमारी ने 404 अंक प्राप्त किया है. जबकि जगन्नाथ राम इंटर स्तरीय विद्यालय सलारपुर की छात्रा काजल कुमारी ने कला संकाय में 390 अंक हासिल किया है. इसी तरह आशीष कुमार ने 377 अंक, मोनिका कुमारी ने 373 अंक, सुलेखा कुमारी ने 361 अंक, रश्मि कुमारी ने 347 अंक, रोशनी कुमारी ने 309 अंक, ममता कुमारी ने 301 अंक एवं कविता कुमारी ने 300 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है. साथ ही विज्ञान संकाय में प्रियांशु कुमार ने 390 अंक, अभिनाश कुमार ने 332 अंक, गौतम कुमार ने 315 अंक, नीतीश कुमार ने 302 अंक एवं अंकुश कुमार ने 300 प्राप्त किया है. इधर कबेला की सृष्टि राज ने विज्ञान संकाय में 415 अंक, लोकेश कुमार को 360 अंक, नयागांव के दिवेश कुमार ने 411 अंक हासिल किया है.