Breaking News

प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटी आधा दर्जन से अधिक कबड्डी खिलाड़ियों की बिगड़ी तबीयत

लाइव खगड़िया : बेगूसराय के एमआरजेडी कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस लौटी महिला कबड्डी टीम के आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आशंका फूड पॉइजनिंग का व्यक्त किया जा रहा है. बताया जाता है कि खिलाड़ी मंगलवार की सुबह बेगूसराय से खगड़िया के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान आयोजकों द्वारा भोजन पैक कर खिलाड़ियों के लिए दिया था. जिसे खिलाड़ियों ने ट्रेन पर ही खाया और फिर खगड़िया पहुंचते ही खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने लगी.

मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों के खगड़िया स्टेशन पहुंचते ही एक-एक कर आधे दर्जन से अधिक खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने लगी. इस क्रम में चाहत कुमारी, डोली कुमारी, लूसी कुमारी, कशिश कुमारी, सुलेखा कुमारी व गुड़िया कुमारी, स्मिता कुमारी व नीतू कुमारी बेहोश हो गई. सभी को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जिससे थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई.

Check Also

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर खगड़िया में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर खगड़िया में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

error: Content is protected !!