Breaking News

खगड़िया की राजनीति में हलचल, अमित कुमार पप्पू ने बदला पाला

लाइव खगड़िया : जिले की राजनीति से बड़ी खबर है. युवा राजद के प्रदेश महासचिव अमित कुमार पप्पू अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गए हैं. उन्होंने जदयू के जिला कार्यालय में शनिवार को ज़िला अध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में धर्मेन्द्र यादव उर्फ धारो यादव, अनुज ठाकुर, राजेश यादव, नीरज यादव व ईश्वरीलाल सदा सहित अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने पार्टी सभी नये सदस्यों का स्वागत अंग वस्त्र, बुके भेंट कर किया.

उल्लेखनीय है कि अमित कुमार उर्फ पप्पू यादव खगड़िया के सांसद रहे स्वर्गीय रामशरण यादव के नाती हैं. वे अबतक राष्ट्रीय जनता दल में थे और पार्टी के विभिन्र पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. मौके पर जदयू के ज़िला अध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि अमित कुमार उर्फ पप्पू यादव का पार्टी से जुड़ने से नीतीश कुमार का हाथ मजबूत होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पप्पू यादव की भूमिका पार्टी के सांगठनिक सुदृढ़िकरण में अहम होगी.

इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह, पार्टी प्रवक्ता अरविन्द मोहन, पंकज पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद साहेब उद्दीन, विक्रम यादव, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों, पंकज कुशवाहा, पूर्व कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, राजीव कुमार गुप्ता, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, जदयू नेता मक्खन साह, जिला सचिव अनुज शर्मा, अनिल कुमार मेहता, सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी, गुड्डू रंगीला, नीतीश आर्यन, विकास कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, राजेश सिंह, प्रिंस कुमार, रामशकल कुमार, दिलीप कुमार, राम अकबाल कुमार, राजीव कुमार, मृत्युन्जय कुमार, सोहन कुमार, मनीष कुमार, किशोर कुमार, अशोक तांती, रविश अन्ना आदि मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया संसदीय क्षेत्र का बहुरेंगे दिन, होगा सार्वांगीण विकास : सांसद

खगड़िया संसदीय क्षेत्र का बहुरेंगे दिन, होगा सार्वांगीण विकास : सांसद

error: Content is protected !!