बिगड़ती कानून – व्यवस्था पर बिफरे विधायक
लाइव खगड़िया : स्थानीय विधायक छत्रपति यादव ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा है कि पुलिस महकमे को आम नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सशक्त होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. बीते दिनों बम विस्फोट की घटना में दर्जनों लोग घायल हुए थे. इधर 10 मार्च को शहर के एक बैंक में डकैती की घटना को बदमाशों ने अंजाम दे दिया और अब ऐसी आपराधिक घटनाएं जैसे आम बात लगने लगी है.
कांग्रेस विधायक ने कहा है कि पुलिस पर से आमलोगों का भरोसा उठता जा रहा है. वहीं उन्होंने शहर में बढ़ते आपराधिक घटना पर दुख: व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को अविलंब दुरूस्त करने और अपराधियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
साभार : सोशल साइट