Breaking News

फिर बाजी मार गया कटीमन सिंह का घोड़ा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के बिहार केसरी एवं मोती हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के मैदान में घुडदौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी एवं थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर
मुख्य अतिथि के रूप में अंचला पदाधिकारी अंशु प्रसून उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अबतक बहुत से आयोजनों को देखा है, परंतु इस तरह के आयोजन बहुत कम देखने को मिलता है. जिसके लिए उन्होंने आयोजक समिति के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी ने कहा कि राजा – महाराजाओं के समय में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होता था. लेकिन आज भी डुमरिया बुजुर्ग के नौजवानों के द्वारा इस तरह का भव्य आयोजन किया जाता है. जिसके लिए उन्होंने आयोजक के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.

प्रतियोगिता में लगातार तीसरे वर्ष माधवपुर निवासी कटीमन सिंह का घोड़ा प्रथम स्थान प्राप्त किया. उक्त घोड़े की सवारी बाबू साहब कर रहे थे. वहीं द्वितीय स्थान पर गढ़िया निवासी डब्ल्यू चौधरी एवं तीसरे स्थान पर मथुरापुर निवासी हग्गू चौधरी का घोड़ा रहा. तीनों घुड़सवार को सीओ, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के द्वारा शिल्ड भेंट किया गया. इस अवसर पर कॉमेंटेटर की भूमिका में हरिनंदन मिश्र और अमित कुमार रहे. जबकि प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका गोपाल सिंह, दिनेश यादव, प्रिंस यादव, आशीष कुमार, मनोज सिंह ने निभाया.

मौके पर भूतपूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोज चौधरी, आशीष कुमार, अभाविप के सोशल मीडिया सेल के जिला संयोजक नवनीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार, बिट्टू कुमार, हरिनंदन मिश्र, विकास राय, भास्कर कुमार, नकुल ठाकुर, निक्कू कुमार, आशीष रंजन आदि उपस्थित थे.

Check Also

तीन माह में नयागांव रिंग बांध को किया जाएगा सुदृढ़ : विधायक

तीन माह में नयागांव रिंग बांध को किया जाएगा सुदृढ़ : विधायक

error: Content is protected !!