Breaking News

चॉकलेट समझ बच्चे ने कर दिया कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी रह गए हैरान

लाइव खगड़िया : जिले के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मरीज के आने से वहां तैनात चिकित्सक भी हैरान रह गए. दरअसल एक बच्चे के माता-पिता लगभग बदहवासी की हालत में अपने पांच साल के बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. वहीं बच्चे के घरवालों ने जब डॉक्टर को बच्चे के परेशानी की वजह बताई तो इलाज को लेकर चिकित्सक की ही परेशानी बढ़ गई. हो भी क्यों नही, चिकित्सक के सामने एक ऐसा केस आ गया था, जिसका शायद अबतक मेडिकल साइंस में रिसर्च ही नहीं हुआ था. ऐसे में चिकित्सक ने एम्स के अपने एक मित्र डॉक्टर से संपर्क साधा और इलाज के लिए देसी नुस्खा अपनाई गई. जिसके घंटों बाद बच्चे की हालत में सुधार आने लगी. तब जाकर बच्चे के परिजन व चिकित्सक ने राहत की सांस ली.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पांच साल के उस बच्चे ने चॉकलेट समझकर सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा (Manforce Tablet) की चार गोलियां खा ली थीं. जिससे बच्चा परेशान हो उठा था. ऐसे में उनके माता-पिता बच्चे को सदर अस्पताल ले आये और वहां तैनात डॉक्टर बरकत अली को सारी बात बताई. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर भी अजब मामले से हैरान-परेशान हो गए. ऐसे में उन्हें अपने एक चिकित्सक मित्र की याद आई, जो एम्स में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. मामला जानकर एम्स के डॉक्टर भी हैरान हो गए. फिर एम्स के डॉक्टर ने सदर अस्पताल के डॉक्टर बरकत अली को देसी नुस्खा अपनाने की सलाह दी. जिसके बाद बच्चे को नमक का घोल पिलाया गया और खूब उल्टी कराई गई. रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रक्रिया के घंटों बाद बच्चा थोड़ा आराम महसूस करने लगा और उसकी परेशानी कम होने लगी. बावजूद इसके बच्चे को चिकित्सकों ने काफी देर तक अपनी निगरानी में रखा.

Check Also

माथे पर गमछा बांध कर विधायक ने खेत में की किसानी

माथे पर गमछा बांध कर विधायक ने खेत में की किसानी

error: Content is protected !!