लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मंगलवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में पिकअप के चालक की मौत हो गई. जबकि उपचालक गंभीर रूप से घायल बताया जाता है. जिसका इलाज सदर अस्पलात में चल रहा है.
घटना पसराहा थानां क्षेत्र के एनएच 31 पर पेट्रोल पम्प के पास की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थानां क्षेत्र के नजरा चौकी निवासी स्व. परमेश्वरी सिंह के 42 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय सिंह के रूप में हुई है।. जबकि घायल उपचालक पसराहा थानां क्षेत्र के झंझरा निवासी नागेश्वर मंडल के पुत्र रामचंद्र मंडल बताया जाता है.
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार चालक ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद करीब डेढ़ वर्ष पहले दूसरी शादी की थी. जिससे उसे एक पुत्र है. जबकि पहली पत्नी से भी उसे 2 बच्चे हैं. घटना से परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है तथा परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है.