Breaking News

ट्रेन से गिरकर जख्मी हुए युवक की मदद कर पत्रकार ने दिखाई मानवता

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : कटिहार – बरौनी रेलखंड के भरतखण्ड हाल्ट के पास सोमवार को दिन 11 बजे ट्रेन से गिरकर एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया और वो वहीं घंटों तड़पता रहा. घटना की सूचना जैसे ही पसराहा के स्थानीय पत्रकार सुशांत कुमार को मिली वैसे ही वे मौके पर पहुंचे और घायल की मदद की. साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी महेशखुंट जीआरपी को दी.




जिसके बाद विभागीय आदेश पर 12:40 पर अवध आसाम करीब आधा घंटा तक घटनास्थल पर रूकी और जख्मी युवक को रेलवे प्रशासन के द्वारा ट्रेन के गार्ड रूम में चढ़ा कर खगड़िया लाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक खगड़िया सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद युवक को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया.

युवक का दाहिना हांथ व पैर के टूटने से हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी की पहचान सौढ़ उत्तरी पंचायत के गांव बुद्धनगर निवासी 28 वर्षीय रोशन कुमार (पिता उमेश साह) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया है कि युवक एक रिश्तेदार के यहां जाने के लिए बोलकर घर से निकला था.



Check Also

आग में झुलसने से महिला की दर्दनाक मौत

आग में झुलसने से महिला की दर्दनाक मौत

error: Content is protected !!