Breaking News

श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जा रहा सरस्वती पूजा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में  वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सरकारी व निजी विद्यालय, शिक्षण संस्थान सहित गांव व मोहल्ले में छात्रों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किया जा रहा है. वहीं वैदिक मंत्रोच्चार एवं मां सरस्वती की जयकार से वातावरण भक्तिमय हो चुका है. पूजा को लेकर विभिन्न जगहों पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है और छात्र -छात्राओं के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है. साथ ही कई स्थानों पर मां सरस्वती की चित्र प्रतिमा की पूजा उतनी ही श्रद्धा व भक्ति के साथ किया जा रहा है.




जिले के कई स्थानों पर भजन – कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इस क्रम में माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गा़व में भी सरस्वती पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन शुरू हो चुका है. वहीं भावानी चैलेंज फुटवॉल शील्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. बताया जाता है कि दुरनसिंह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय माधवपुर में चार दशको से  चार दिवसीय सरस्वती पूजा का आयोजन होता आ रहा है. समाजिक कार्यकर्ता लालरतन कुमार ने बताया है कि रविवार को पूजन के साथ साथ दिन में वॉलीवॉल प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

देंखे, विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा





Check Also

दूसरों की निंदा करने के बजाय अपने कर्म व धर्म पर रखें ध्यान : जयंती किशोरी

दूसरों की निंदा करने के बजाय अपने कर्म व धर्म पर रखें ध्यान : जयंती किशोरी

error: Content is protected !!