लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एनएच 107 से अतिक्रमण हटाने गई बेलदौर पुलिस पर आक्रोशितों द्वारा पत्थरबाजी से अफरातफरी का माहौल बन गया और अधिकारी व पुलिस वहां से निकलना पड़ा. जिसके बाद पिरनगरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, डीएसपी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान, पसराहा थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार, गोगरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, महेशखूंट थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि रविवार को स्थानीय सीओ पुलिस बल के साथ अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए पीरनगरा गांव पहुंचे थे. इसी दौरान ग्रामीणों का आक्रोश स्थानीय सीओ सुबोध कुमार पर उबल पड़ा और उनपर पत्थर फेंका जाने लगा. ऐसे में स्थिति की नाजुकता को देखते हुए सीओ वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले. मामले की सूचना सीओ ने जिला पदाधिकारी को दिया और डीएम के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के थाना एवं पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. बहरहाल मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.