लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय बाजार में बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक पर गोली चला दी. घटना में कन्हैयाचक गांव का राहुल कुमार आंशिक रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि गोली उसके कनपटी को छूती हुई निकल गई और युवक बाल-बाल बच गया. लेकिन गोली की बारूद उनके चेहरे पर जख्म दे गया है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए परबत्ता अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया गया. वहीं पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कन्हैयाचक गांव के शंकर चौधरी के पुत्र रुदल कुमार उर्फ राहुल कुमार ने तीन युवकों को आरोपी बनाते हुए अपना बयान दर्ज कराया है. आरोपी तीनों युवकों में दो श्रीरामपुर ठुट्ठी गांव का एवं एक नयागांव शिरोमणि टोला का बताया जाता है. बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी हथियार लहराते हुए बाईक से अगुवानी की तरफ भाग गया. घटना पर परबत्ता के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के साथ कार्रवाई की जा रही है.