Breaking News

शम्मी पासवान LJP(R) के जिला प्रधान महासचिव एवं रामविलास पासवान SCST प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : लोजपा (रामविलास) की एक बैठक गुरूवार को जिला अध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, प्रदेश महासचिव बिभूत भूषण पासवान, प्रदेश सचिव रतन पासवान, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश पासवान उपस्थित थे. मौके पर शम्मी पासवान को जिला प्रधान महासचिव एवं रामविलास पासवान को एससीएसटी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया.




इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि आने वाले समय में चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार में पार्टी की सरकार बनेगी और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विज़न के साथ बिहार का समुचित विकास होगा. वहीं एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान ने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि भारत का दलित समाज स्व रामविलास पासवान की तरह ही चिराग पासवान के साथ है. जबकि प्रदेश महासचिव बिभूत भूषण पासवान ने कहा कि सभी लोग स्व रामविलास पासवान साहब की विचारधारा को एवं चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विज़न को जन जन तक पहुंचाने को संकल्पित है.

बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि खगड़िया हमारे नेता का गृह जिला है. ऐसे में पूरे बिहार में संगठन सबसे मजबूत खगड़िया में होगा. वहीं राजेश पोद्दार एवं नौशाद आलम ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. इस अवसर पर लोजपा नेता रंजन सिंह, युवा प्रदेश सचिव शाजीम रजवी, पंकज मिश्रा, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, पंकज पाठक, जिला उपाध्यक्ष राजू पासवान, नितिश कुमार, सुजीत पासवान, जिला महासचिव सरुण पासवान, अनंत पासवान, मनोरंजन सिंह, चन्दन सिंह, रुपक पासवान, जिला सचिव कामदेव पासवान, विजेंद्र पासवान, मनीष पोद्दार, रविन्द्र पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान, परवत्ता प्रखंड अध्यक्ष नवल कुमार, अलौली प्रखंड अध्यक्ष शम्भू प्रसाद यादव, अरुण यादव, गोपाल पासवान, मन्टु पासवान, पिंकेश पासवान, संतराम पासवान, तुलसी पासवान आदि उपस्थित थे.




Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!