लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के अगुआनी गंगा घाट के आसपास विशालकाय अजगर देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल था. लोग जिला प्रशासन से इसको हटाये जाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद डीएफओ आर के रवि के निर्देश पर परबत्ता के वन उप परिसर पदाधिकारी शत्रुघ्न पंजियार, खगड़िया के अरुण कुमार गुप्ता, अलौली के विकास कुमार, पशु रक्षक सुबोध यादव, संतोष सिंह, बिरो पासवान, गोपाल झा आदि मंगलवार को अगुवानी गंगा घाट पर पहुंचे तथा अजगर का रेसक्यू किया गया. वन विभाग के पदाधिकारी अजगर को अररिया जिले के घने जंगल में छोड़ने की बात कही है.
दूसरी तरफ रेस्क्यू देखने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बताया जा रहा है कि यह अजगर विगत कई दिनों से अगुवानी घाट के आसपास में था. जिससे स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ था. परबत्ता के वन उप परिसर पदाधिकारी शत्रुघ्न पंजियार ने बताया है कि अजगर को अररिया ले जाने के क्रम में पसराहा रेलवे ढाला के समीप दो जहरीले कोबरा को ग्रामीण घेर कर मारने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से दोनों कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.