लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सोनडीहा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस ने 100 बोतल शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पसराहा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सफलता मिली है. मौके से पुलिस ने 750 एमएल और 350 एमएल की 100 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. जिसकी कुल मात्रा 46 लीटर बताई जा रही है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के सितुआहा गांव के 21 वर्षीय अभिषेक यादव और 27 वर्षीय ललन यादव को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर दोनो शराब भरी बैग और बोरी के साथ पसराहा स्टेशन से सोनडीहा रेलवे क्रॉसिंग पार कर एनएच-31 पर गाड़ी पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.