लाइव खगड़िया : बेगूसराय – खगड़िया स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी राजीव कुमार ने परबत्ता विधायक डॉ.संजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर, नरेश पासवान (प्रमुख तेघड़ा) के साथ मंगलवार को बेगूसराय के पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान बछवाड़ा एवं तेघरा प्रखंड के गौड़ा एक व दो, रानी 1, रानी 3, चमथा 2 पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों को अंगवस्त्र एवं पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही विधान परिषद चुनाव में वोट रूपी सहयोग की अपील किया.
वहीं राजीव कुमार ने लालच, प्रलोभन को त्याग कर और जात-पात से ऊपर उठकर अपने वोट का इस्तेमाल करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे पंचायत प्रतिनिधियों के हक और अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे और सभी को हक एवं मान सम्मान देने का काम करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान के मुद्दे पर चुनावी मैदान में आयें हैं और प्रतिनिधियों का मान सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
मौके पर पूर्व मुखिया हेमंत कुमार, गंगा प्रसाद, ऋनन्द किशोर पासवान, कन्हैया कुमार (उप प्रमुख), विवेक कुमार, मुकेश पासवान सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.