Breaking News

लगार पंचायत के सिंधु मिश्र एवं दरियापुर भेलवा के ज्योतिंद्र मंडल बने उपसरपंच

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव में निर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच सदस्य के शपथ ग्रहण एवं उपमुखिया एवं उपसरपंच के निर्वाचन कार्य आईटी भवन में गुरूवार को संपन्न हुआ. परबत्ता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाते हुए शांति पूर्ण ढंग से वैसा, लगार, दरियापुर भेलवा व खीराडीह पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता के साथ शराबबंदी का शपथ दिलाया. इस दौरान उपमुखिया एवं उपसरपंच का निर्वाचन कार्य भी संपन्न कराया गया.




मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर भेलवा पंचायत से उपमुखिया रिंकू कुमारी व उपसरपंच ज्योतिंद्र मंडल, लगार पंचायत से उपमुखिया कुंदन कुमार व उपसरपंच सिंधु कुमार मिश्र, वैसा पंचायत से उपमुखिया बबिता कुमारी व उपसरपंच शिरोमणि कुमारी एवं खीराडीह पंचायत से उपसरपंच कैली देवी बनीं हैं.

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया है कि खीराडीह पंचायत में कुल पांच वार्ड हैं और सभी पांच वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया पद के लिए अपना-अपना दावा टोकने लगे. स्थिति ऐसी बन गई कि किसी उम्मीदवार को प्रस्तावक एवं समर्थक नहीं मिल सका और चुनाव को स्थगित कर दिया गया. बताया जाता है कि शपथ ग्रहण के अंतिम दिन जोरावरपुर,त्रतेमथा करारी एवं सियादतपुर अगुवानी पंचायत के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण करवाया जाएगा.


इधर लगार पंचायत से सिंधु कुमार मिश्र दूसरी बार उपसरपंच पद पर निर्वाचित हुए हैं. जिन्हें सरपंच बिन्द्रा देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं दरियापुर भेलवा पंचायत से उपसरपंच पद पर ज्योतिन्द्र मंडल दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. जिन्हें सरपंच शंभू चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मालूम हो कि ज्योतिंद्र मंडल की पत्नी तारा देवी भी पंच एवं वार्ड सदस्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. जबकि इस बार उनके पुत्रवधू मधुमाला देवी वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित हुई हैं.



Check Also

विभिन्न जगहों पर किया गया पौधारोपण

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार सरकार की प्रमुख योजना जल जीवन हरियाली के …

error: Content is protected !!