लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एक युवती ने साहस दिखाते हुए अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया है.
दरअसल युवती ने जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोरचक्का बगीचा में चल रहे देसी शराब भट्ठी का फोटो व वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पसराहा थाना की पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में शराब भट्ठी को नष्ट करने पहुंच गई.
बताया जाता है कि युवती शराब बेचे जाने की बातें बराबर सुना करती थी. इस बीच कोरचक्का के एक बगीचे से जब गुजर रहीं थीं तो वहां देशी शराब की भट्ठी पर उनकी नजर गई. ऐसे में उसने शराब की भट्ठी का वीडियो बना लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
मामले पर पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि शराब की भट्ठी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सैकड़ों लीटर देशी शराब को नष्ट कर दिया गया है. साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त किये जा रहे सामान को जब्त कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जिसपर कार्रवाई की जाएगी. बरहाल युवती के साहस की चर्चाएं है.