Breaking News

जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भारतीय नाई समाज की हुई बैठक

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के टाउन हॉल में 23 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिलास्तरीय नाई सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शहर के जेएनकेटी स्टेडियम के मंच पर गुरूवार को भारतीय नाई समाज की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर व संचालन जिला महामंत्री सह प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार ने किया. 

बैठक के दौरान प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी सहित जिले के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मेलन में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करने पर विचार किया गया. साथ ही 23 दिसम्बर को सभी सैलून बंद कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील नाई समाज से की गई. वहीं जेएनकेटी मैदान से टाउन हॉल तक रैली निकालने पर भी विचार किया गया. मौको पर भारतीय नाई समाज के जिला मंत्री गुड्डू ठाकुर, जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार, रामजी ठाकुर, कुंदन कुमार,  मनीष कुमार, चंदन कुमार, अजय ठाकुर, बिट्टू कुमार, नीरज कुमार, विनय ठाकुर, अलौली प्रखंड अध्यक्ष शंकर ठाकुर आदि उपस्थित थे.


Check Also

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: