Breaking News

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का बैंड-बाजे व फूलों से होगा खगड़िया में स्वागत

लाइव खगड़िया : जदयू के चित्रगुप्तनगर स्थित जिला कार्यालय में गुरूवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने आगामी 4 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाले अति पिछड़ा सम्मेलन सह रोड शो कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार इकाई के संगठन प्रभारी सह राज्य सभा सांसद आर.सी.पी.सिंह जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे.जिसके उपरांत शहर के टाऊन हॉल में अति पिछड़ा सम्मेलन में वो शिरकत करेंगे.वहीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए विगत कई दिनों से प्रखंड व पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित कर तैयारियां की जा रही है.जबकि जिला स्तर पर भी कई बैठकों का आयोजन हो चुका है.साथ ही उन्होंने पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों के द्वारा भी तैयारी में लगे होने की बातें कहीं.इस क्रम में जगह-जगह तोरणद्वार बनाये जाने की जानकारी दी गई.वहीं उन्होंने बताया कि जदयू नेता का जिले में बैंड-बाजा एवं फूलों की माला से स्वागत किया जायेगा.जबकि रोड शो कार्यालय की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल एवं चार चक्का वाहन भी शामिल होगा.इसके पूर्व पार्टी के वरीय नेता का जिले में प्रवेश के दौरान बखरी के अंबेदकर चौक पर फूल-मालाओं व गुलदस्ता से स्वागत किया जायेगा.वहीं जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के पार्टी के सभी विधायक,विधान पार्षद,जिले के प्रभारी व पंचायती राज मंत्री,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक लक्षमेश्वर राय,पूर्व विधान पार्षद सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के संगठन प्रभारी चन्द्रशेखर प्रसाद चन्द्रवंशी सहित कई नेता भाग लेंगे.मौके पर विधान पार्षद सोनेलाल मेहता,राज्य परिषद सदस्य अशोक सिंह,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल,जिला महासचिव संजय सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रूसतम अली,सेवादल के जिलाध्यक्ष सुबोध यादव,दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार,जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जय कुमार सिन्हा,जितेन्द्र पटेल,शंभू झा आदि मौजूद थे.आर.सी.पी.सिंह के रोड शो की विस्तृत रूपरेखा :

अलौली प्रखंड : मिश्री सदा कॉलेज चौक,बहादुर गांधी चौक,लक्ष्मीपुर चौक,छिलकौड़ी,बुधौरा,मुजौना,सिमराहा मोड़,हरिपुर बाजार,जोगिया,एलास चौक,सहसी मोड़,बथनाहा,रौन,अलौली प्रखंड मुख्यालय,अंबा मोड़,इचरूआ,मोरकाही, कामा स्थान,संतोष पुल व चातर.

सदर प्रखंड : बछौता,मथुरापुर, भगत टोला,पटेल चौक,हाजीपुर,सन्हौली पोखर के पूर्वी भाग,आवास बोर्ड,रांको,माड़र,बलुआही,खगड़िया बाजार के मेन रोड,एसडीओ रोड,स्टेशन रोड व राजेन्द्र चौक.

मानसी प्रखंड : अमनी,सैदपुर,बलहा बाजार,बदला रेलवे ढाला,ठाठा,चुकती व मानसी बस स्टैंड.

चौथम प्रखंड : हरदिया,ब्रह्मा,मलपा चौक,लगमा चौक,जवाहर टोल,करूआ मोड़,नौरंगा,पिपरा चौक,तिला टोल चौक,ढेरवापार व तेलौंछ.

गोगरी प्रखंड : कुर्मी टोल,राजधाम,महेशखुंट चौक,गौछारी, पसराहा स्टेशन,पटेल नगर,शेरगढ,फुदकी चक,शिशवा,फतेहपुर,मुश्किपुर चौक,जमालपुर बाजार,उसरी चौक,राटन,मदारपुर,महेशखुंट बाजार,रोहरी चौक,बन्नी व चैधा.

परबत्ता प्रखंड : महद्दीपुर,बंदेहरा चौक व मड़ैया चौक.

यह भी पढें : गुम होती पोस्टकार्ड प्रचलन के बीच डाक विभाग चला रही पत्र लेखन जागरूकता अभियान

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!