Breaking News

जाप का रेल चक्का जाम,रोकी गई ट्रेनें,चढ गये इंजन पर कार्यकर्ता

लाइव खगड़िया : रेलवे प्रतियोगी परीक्षा स्थगित एवं परीक्षा केन्द्र का निर्धारण गृह राज्य में करने की मांग को लेकर बुधवार को जन अधिकार पार्टी (लो.) के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव,युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह,जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार एवं छात्र युवा शक्ति जिलाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में शहर के कृष्णापुरी स्थित जाप कार्यालय से कार्यकर्ताओं का जत्था बैनर व झंडा के साथ खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल परिचालन को घंटों बाधित कर दिया.इस दौरान रेल मंत्रालय के निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाती रही.इस क्रम में ‘सहायक लोको पायलट परीक्षा केंद्र को वापस लो’,’गरीब छात्रों का शोषण करना बंद करो’,’छात्रों को बेरोजगार रखने का साजिश करना बंद करो’,’बिहारी छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करना बंद करो’,’बिहारी छात्रों को मुख्यधारा से अलग रखने का साजिश करना बंद करो’, ‘छात्र अपना अधिकार लेने तक संघर्ष करता रहेगा’ जैसे नारे लगाये जाते रहे.वहीं स्टेशन परिसर में ही एक सभा का भी आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार एवं संचालन छात्र युवा शक्ति जिला अध्यक्ष रोशन कुमार ने किया.मौके पर संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा हिंदुस्तान को 500 वर्ष पीछे धकेलने का साजिश किया जा रहा है.एक तरफ हिंदुस्तान को हाईटेक बनाने,स्टैंड अप इंडिया की बात की जा रही है.वहीं दूसरी तरफ गरीब छात्रों को रोजगार से बंचित रखने की साजिश रची जा रही है.पारदर्शिता के नाम पर परीक्षा केन्द्र को इतनी दूर निर्धारित किया जा रहा जहां गरीब छात्र पहुंच ही ना पायें.वहीं जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव व प्रदेश सचिव दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि छात्र एवं बेरोजगार युवाओं के सम्मान एवं अधिकार के लिए जन अधिकार पार्टी किसी भी सीमा तक लड़ाई लड़ने को तैयार है.जबकि युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने रेल मंत्रालय के रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि रेल मंत्रालय बिहारी छात्रों के धैर्य का इंतिहान लेना बंद करें.मौके पर जाप के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव एवं युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि यह लड़ाई छात्रों के हित की है.ऐसे में छात्रों को पार्टी के दीवार तोड़कर संघर्ष करना होगा.वहीं सुमित कुमार व छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि रेल मंत्रालय 9 अगस्त को आयोजित होने वाली सहायक लोको पायलट की परीक्षा को स्थगित करें और हर राज्य के छात्रों का परीक्षा केंद्र गृह राज्य में तय करे.मौके पर छात्र युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, छात्र जिला उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, युवा छात्र नेता सुशांत सिंह चंदेल,वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,युवा शक्ति के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव,जिलाध्यक्ष किशोर दास,प्रखंड सचिव मनोज पासवान,पवन दास,छात्र नेता नंदन कुमार,दीनबंधु कुमार,संजय यादव,युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव,संजय सिंह,अनिल साह,सूरज कुमार,शैलेश कुमार रंजन,अमृतराज,विक्की कुमार विक्रम,रतन कुमार ,रंजीत कुमार पंकज कुमार,पृथ्वी तांती आदि उपस्थित थे.

यह भी पढें : विधि-व्यवस्था पर IG ने व्यक्त किया संतोष,लंबित कांडों के निष्पादन पर विशेष बल

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!