लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड का खीराडीह सबसे छोटा पंचायत है. इस पंचायत के कुल 5 पांच वार्डों में 4100 मतदाता है. जहां मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. इस पंचायत से मुखिया पद के लिए कुछ 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें 11 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल हैं. खीराडीह गांव से 12 एवं श्रीराम ठुठ्ठी से 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां के पूर्व प्रमुख विनिता देवी के ससुर नंद किशोर यादव, पूर्व सरपंच महेन्द्र मिस्त्री , तथा उनका भतीजा अनिल कुमार , निर्वतमान मुखिया के पुत्र दीपक कुमार व भतीजा जयजय राम यादव, पूर्व मुखिया नेपाली सिंह, प्रियंका रानी, प्रीति कुमारी, योगेन्द्र प्रसाद यादव, राहुल कुमार, सिला देवी, सुधीर यादव, अशोक पासवान, निर्मला देवी, पंकज कुमार अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
वहीं से सरपंच पद के लिए कुल 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बात यदि मुकाबले की करें तो ग्राम कचहरी सदस्य के कुछ वार्डों को छोड़कर सभी पदों पर कांटों की टक्कर है. जबकि समिति सदस्य के लिए आधा दर्जन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. साथ ही वार्ड नंबर 3 से सात उम्मीवार वार्ड सदस्य के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. मतदाता किसके पक्ष में गोलबंद होंगे यह तो समय ही बताएगा. लेकिन मुकाबला रोचक एवं कांटे की होने के आसार हैं. जबकि प्रत्याशियों की नजर मतदाताओं पर टिकी हुई है. देखना दिलचस्प होगा कि 29 सितंबर को ऊंट किस करवट लेती है. फिलहाल सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं.
ग्रामीणों की मानें तो विकास के मायने में खीराडीह पंचायत काफी पिछड़ा है. यहां दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ व्यवसाय से जुड़े लोगों की यहां अच्छी खासी संख्या है. इसके अलावा बड़ी आबादी खेती व किसानी या फिर कृषि से जुड़े कार्यों पर निर्भर है. खीराडीह एवं श्रीरामपुर ठुठ्ठी दो महत्वपूर्ण गांव इस पंचायत के अंतर्गत आते हैं. 2001 से 2006 तक श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव के नेपाली सिंह खीराडीह पंचायत के मुखिया बने और उसके बाद से अबतक उन्हें ही लगातार यहां का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. लेकिन बताया जाता है कि आज भी गांव की प्रमुख सड़कें बदहाल है. जबकि पंचायत की शान पंचायत भवन का निर्माण आधा अधूरा पड़ा हुआ है. कहा जा रहा है कि इस पंचायत के कुछ वार्डो के लोगों को जल नल का पानी अबतक नसीब नहीं हुआ है.
