Breaking News

बीडीओ व विभिन्न विभाग के कर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित आई टी भवन में मंगलवार को स्थानांतरण के पश्चात बीडीओ रवि शंकर कुमार एवं प्रखंड एक दर्जन से अधिक विभिन्न विभागों मे कार्यरत कर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गोगरी के एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा काल के दौरान स्थानांतरण एक आवश्यक प्रक्रिया है, जिसे लोगों को सहर्ष लेना चाहिए और किसी भी स्थान पर सेवा करने के दौरान वहां के लोगों से जो रिश्ता बनता है वह जीवन भर अविस्मरणीय रहता है. वहीं स्थानांतरित हुए बीडीओ रविशंकर कुमार ने परबत्ता के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हों सेवाकाल के दौरान लोगों का जो स्नेह और सम्मान मिला है, उसके लिए वे सभी का जीवन भर ऋणी रहेंगे. 


कार्यक्रम में मंच संचालन कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा  ने किया. मौके पर इलाके के संगीत कलाकार  धीरजकांत ने स्वागत एवं विदाई गीतों से शमां को बांधे रखा. इस अवसर पर परबत्ता प्रखंड में नये बीडीओ के रूप में योगदान करने वाले अखिलेश कुमार को प्रखंड प्रमुख सहित कई लोगों ने बुके प्रदान कर नवपदस्थापना के लिए उन्हें बधाई दी.

मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पटवर्धन झा, अपर एसडीओ चंद्रकिशोर कुमार, सीओ अंशु प्रशून, प्रमुख धनंजय सिंह उर्फ मोदी, मुखिया रामबालक सिंह, राजीव चौधरी, दयानंद दास, राजेंद्र भगत, साहेब सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रंजय, मुकेश कुमार, खजरैठा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, श्रवण राय, नागमणि चौधरी, विजय यादव समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, न्याय सचिव, न्यायमित्र, ग्राम कचहरी के सरपंच तथा प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.

Check Also

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: