Breaking News

मिशन आरोग्य रक्षक के तहत अभाविप ने चलाया सेल्फी विद मास्क अभियान




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिशन आरोग्य रक्षक कार्यक्रम के तहत जिले में सेल्फी विद मास्क अभियान चला रही है. इस क्रम में कार्यकर्ताओं मास्क के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालकर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं.

अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू पासवान ने बताया कि आज के समय में भी 40 प्रतिशत आबादी ऐसे हैं जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रहें है. जबकि वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना कि तीसरी लहर के आने की भी संभावना है. ऐसी स्थिति में मास्क का प्रयोग अति आवश्यक है और परिषद के द्वारा कार्यकर्ताओं की टोली विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग, आक्सीमीटर टेस्ट एवं दवाई का भी वितरण किया जा रहा है. साथ ही लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. 


बताया जाता है कि अभियान में जिला कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर यादव, सुमन सिंह, उज्जवल आनंद, नगर सहमंत्री  बबलू चौधरी,  विदुर साह, कृष्णकांत पोद्दार, ब्यूटी कुमारी, शीम्मी प्रवीण , रौशनी कुमारी, स्वाति कुमारी सहित विभिन्न इकाइयों के कार्यकताओं सहयोग कर रहे हैं.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!