Breaking News

‘भूमिका विहार’ के द्वारा लाल रतन को किया गया सम्मानित



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के समाजसेवी लाल रतन को ‘भूमिका विहार’ नामक संस्था के द्वारा राज्यस्तरीय पुुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार संस्था के द्वारा बिहार के सभी जिलों से समाज के हित मे बेहतर कार्य करने वाले दर्जनों चयनित युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया है. 


पटना में संस्था की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जेल आईजी मिथलेश कुमार ने लाल रतन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. लाल रतन पिछले कई वर्षों से परबत्ता में रहकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री समेत कई प्रमुख हस्ती भी शामिल हुए. 


इधर लाल रतन को मिले सम्मान पर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलेश, मिथिलेश कुमार,नीतीश कुमार, साकेत कुमार, नटवर सिंह, राहुल राज, श्री निवास चौधरी, डॉ अविनाश कुमार राय, रोहित सिंह, सुमित कुमार चौहान आदि ने उन्हें बधाई दी है. बताते चलें कि लाल रतन कुमार अपने 29 वें जन्मदिन पर दधीचि देह दान समिति पटना को एक संकल्प पत्र में नेत्र दान की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं.

Check Also

खरीफ महा अभियान 2023 के तहत कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित

खरीफ महा अभियान 2023 के तहत कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित

error: Content is protected !!