बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम में खगड़िया के मोहन बखूबी निभा रहे अपनी जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के अलौली प्रखंड के चेराखेरा पंचायत के सुदूरवर्ती गांव मोहराघाट निवासी स्व. ब्रज किशोर साह व भानू देवी के पुत्र मोहन कुमार साह अपने हौसलों से उड़ान भर रहे है. अपने बाएं पैर से जन्मजात दिव्यांग मोहन कुमार साह जुनून के साथ कठिन परिश्रम करते हुए बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम में जगह बना ली और अब टीम में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.
मोहन कुमार साह उत्तर प्रदेश के नोएडा में चल रहे दिव्यांग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम के सदस्य हैं. शुक्रवार को बिहार का मुकाबला उत्तराखंड के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बिहार की टीम 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 87 रन बनाया. वहीं उत्तराखंड की टीम 10 ओवर में 6 विकेट पर 56 रन ही बना पाई. इस तरह बिहार की टीम 31 रन से उत्तराखंड को परास्त कर उसे टूर्नामेंट बाहर का रास्ता दिखाया. इस टूर्नामेंट में लगभग 28 टीमें भाग ले रहीं हैं. बिहार टीम के कप्तान अमित गौरव तथा कोच अभय कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट में नॉकआउट नियम लागू है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform