Breaking News

कॉलेज के प्राचार्य कक्ष व प्रशासनिक भवन में JACP द्वारा तालेबंदी




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) :  सत्र 2020-23 में नामांकन से वंचित रह गये छात्रों का का नामंकन लिये जाने की मांग को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार को कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष एवं प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दिया गया. वहीं जन अधिकार छात्र परिषद के नेता निखिल कुमार ने कहा कि लॉकडाउन हटा भी नहीं था और मुगेंर विश्वविद्यालय के द्वारा स्पोर्ट नामांकन का डेट घोषित कर दिया गया. ऐसे में सैकड़ों छात्र नामांकन से वंचित रह गए. 


मौके पर कोसी महाविद्यालय के पूर्व कोषाध्यक्ष राजा कुमार एवं छात्र नेता मिथिलेश कुमार ने कहा कि छात्रों की परेशानी को देखते हुए जन अधिकार छात्र परिषद रे द्वारा पुनः स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन सौंपा गया था. लेकिन मामले पर पहल नहीं होने की स्थिति मे प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी किया गया है.

मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद सदर प्रखंड अध्यक्ष निखिल कुमार, कोसी महाविद्यालय के पूर्व कोषाध्यक्ष राजा कुमार, छात्र नेता मिथिलेश कुमार, प्रिंस कुमार, टीपू मंसूरी, गुलशन कुमार, अमर कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!