Breaking News

अगस्त में किसानों के घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलायेगी ‘किसान सभा’

लाइव खगड़िया : बिहार राज्य किसान सभा के जिला कमेटी की एक बैठक शहर के बलुआही स्थिति योगीन्द्र भवन में शुक्रवार को आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रभाशंकर सिंह ने किया.मौके पर किसान सभा के बिहार राज्य महामंत्री अशोक प्रसाद सिंह ने संबंधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसान विरोधी नीति से किसानों पर अत्याचार कर रही है.एक तरफ किसानों को अपने फसल का लाभकारी कीमत नहीं मिल पा रहा है.वहीं दूसरी तरफ बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति से देशभर के किसानों का हाल त्रस्त है.वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू कराने की वादे के साथ सत्ता में आई थी.लेकिन सरकार अब इस वादे से मुकर चुकी है.मौके पर उन्होंने कमीटी के सदस्यों से कहा 9 सूत्री मांगों को लेकर 1 से 15 अगस्त तक किसानों के घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाये एवं उनकी समस्याओं को संग्रहित करें.वहीं किसान सभा के जिला सचिव रविंदर यादव ने अपने संबोधन में कहा रवी की फसल मकई सहित अन्य फसलों में दाना नहीं आने से किसान भयंकर घाटे में है.बावजूद इसके सरकार अभी तक किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा देने संबंधित कार्यों को आगे नहीं बढ़ाया है.साथ ही उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान की राशि भी जिला प्रशासन की तिजोरी में ही रखी रह जाती है और इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है.इन सारी समस्याओं को लेकर 1 सितंबर को जिला अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.बैठक में जिला में 15 हजार से अधिक किसानों का नया सदस्य बनाने,किसानों के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं को संग्रहित करने तथा 25 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली रैली में जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को ले जाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.मौके पर विभाष चंद्र बोस,अनिल कुमार सिंह,बिंदेश्वरी साह सहित संगठन के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

इसे भी पढें : NH-31 पर रफ्तार का तांडव,12 घंटे में दो दुर्घटनाएं,चार की मौत

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!