Breaking News

गुरू पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में,50 हजार श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र ) : 26-27 जुलाई को आयोजित होने वाली विराट 9वां गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में चरम पर है.श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आमलोगों के अलावा शिक्षाविद् के बीच भी उत्साह का माहौल है.कार्यक्रम में लगभग पचास हजार से अधिक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के अनुयायियों के शिरकत करने की संभावना व्यक्त की जा रही है.मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी जी के सानिध्य में एक महत्वपूर्ण बैठक 22 जुलाई को महाविद्यालय परिसर मे आयोजित किया जाएगा.जिसमें कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए जायेंगे.इस संदर्भ में संजीव भगत उर्फ पप्पु बताते हैं कि इसके पूर्व  2010 में पचगछिया, 2011 में सीला भवन भागलपुर, 2012 मे  मंदार बौसी बांका, 2013 में जी वी कॉलेज नवगछिया, 2014 में  साहू परबत्ता ,2015 तुलसीपुर जमुनियां, 2016 लाज पत पार्क भागलपुर,2017  में कोसी कॉलेज खगड़िया में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा चुका है.वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य भूपाल कृष्ण चौधरी की ने बताया कि कॉलेज सचिव मृत्युंजय सिंह गंगा के निर्देशनुसार कालेज में साफ-सफाई और शौचालय की समुचित व्यवस्था की जा रही है.जबकि विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह के सहयोग से कॉलेज में जलापूर्ति की व्यवस्था चालू की जा रही है.मौके पर लेखपाल विनोदानंद मंडल ने बताया कि इस आयोजन को लेकर कॉलेज भवन और चहारदीवारी में रंग-रोगन का कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया है. एनएच 31 से कॉलेज परिसर को महोत्सव स्थल तक के रास्ते को भी सुगम बनाने का कार्य अंतिम चयण में है.वहीं पंकज कुमार भारती ने बताया सेवार्थ संस्था की ओर से स्वास्थ्य शिविर ,गुरू दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु के लिए जल सेवा ,गर्मी से निजात दिलाने के लिए पांच दर्जन पंखे ,गुलाब जल स्प्रे मशीन, चरण पदुकालय सेवा के साथ काफी संख्या में सेवा दल युनिफार्म में मौजूद रहेंगे.दूसरी तरफ मंच निर्माण का कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है.कार्यक्रम में 26 जुलाई को सूबह 7 बजे से 9 बजे तक देव पूजन, 9 से 12 बजे तक दीक्षा (नामदान ),12 बजे से शाम 5 बजे तक गुरु दर्शन के साथ कलाकारो का भजन, विद्वान मनीषियो का उदगार, 5 बजे से 7 बजे तक मंच उद्घाटन, 7 से 9 बजे तक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा मानव जीवन में संत सत्संग महिमा पर प्रकाश डाला जायेगा.जबकि 27 जुलाई को सूबह 5 बजे से 6 बजे तक गुरु व्यास पीठ पूजन, 6 बजे से संध्या 7 बजे तक गुरु दर्शन के साथ पादुका पूजन एवं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक गुरुवर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखाबिंद से सत्संग सुधा सिंचन कार्यक्रम की रुप रेखा तय गई है.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!