लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना का मंगलवार को एसपी अमितेश कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने एक घंटे से अधिक समय तक कई कांड व अभिलेखों की जांच की. वहीं एसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही गंभीर मामलों के त्वरित निष्पादन करने की बात कही.
इस दौरान एसपी ने शराबबंदी को लेकर अभियान चलाकर शराब के कारोबारी व शराबियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया. शराब मामले को लेकर एसपी ने स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को और अधिक विकसित किए जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने संध्या एवं रात्रि गस्ती को बढ़ाने एवं आवश्यक जगहों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान गोगरी के एसडीपीओ पीके झा, थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, उमेश प्रसाद, रणधीर कुमार ,अमरेंद्र राय, मोहन साह, ध्रुव नारायण सिंह, धर्मदेव राम, थाना मैनेजर निकिता कुमारी, निधि कुमारी, शीला कुमारी सहित कई अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
