Breaking News

भारत बंद : कहीं टायर जलाकर तो कहीं सड़क पर रोटी सेंक जताया गया विरोध




लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में विभिन्न संगठनों द्वारा मंगलवार को किए गये ‘भारत बंद’ का जिले में भी प्रभाव देखा गया. इस बंद का काग्रेस समेत कई विपक्षी दल का समर्थन था.

जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा एनएच 31 को किया गया जाम

जन अधिकार पार्टी (लो.) किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह पार्टी के जिला कार्यालय से नारेबाजी करते हुए बलुआही बस स्टैंड पहुंचे और वहां टायर जलाकर एनएच 31 को जाम कर दिया. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लाये गए बिल का विरोध में जमकर नारेबाजी किया. मामले पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने नए कृषि कानूनों को लाकर विदेशी कंपनी के हाथों में भारत के किसानों को मालिक से बंधुआ मजदूर बनाने का काम किया है.मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार, जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो नसीम,  जाप के प्रखंड अध्यक्ष कुंगबिहरी पासवान, किसान प्राकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रामदेव यादव, जिला महासचिव कृष्णदेव गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, जाप नेता संजय यादव, नंदकिशोर यादव, संजय सिंह, सविन यादव, छात्र नेता राजा कुमार, जितेंद्र कुमार, हर्ष वर्धन कुमार आदि मौजूद थे. 


शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौक घंटों रहा जाम

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भारत बंद के दौरान मंगलवार को सड़क पर उतरे. इस क्रम में बंद समर्थकों ने शहर के ह्रदय स्थली राजेंद्र चौक को घंटों जाम रखा. बंद समर्थक कृषि कानून और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के स्टेशन रोड, एसडीओ रोड, मेन रोड, थाना रोड और एमजी मार्ग का भ्रमण करते हुए एनएच 31 पहुंचे और एनएच 31 को घंटों जाम रखा.

बंद के समर्थन में प्रदर्शनकारियों के साथ विभूतिपुर के सीपीआईएम विधायक अजय कुमार  एवं अलौली के राजद विधायक रामवृक्ष सदा भी शामिल हुए. भारत बंद के समर्थन नें सड़क पर उतरने वाले नेताओं में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रभा शंकर सिंह, सुरेंद्र महतो, किसान महासभा के अभय वर्मा, जागता किसान के नरेश यादव, शिवली रहमानी, एआईकेकेएमएस संगठन के जितेंद्र कुमार, जय किसान के जिलाध्यक्ष राहुल चंद्र, सीपीआई के जिलासचिव प्राभकर प्रसाद सिंह,सीपीआई(एम) के जिलामंत्री संजय कुमार, सीपीआई माले (लिबरेशन) के नेता सुभाष सिंह, सीपीआई (माले) के जिला संयोजक किरणदेव यादव, राजद के जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू, स्वराज इंडिया के विजय कुमार सिंह, गौतम गुप्ता, एनसीपी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, राजद नेता सुनील यादव, जितेंद्र राजा, संजय कुशवाहा, कांग्रेस पार्टी के मुनाजीर व मोहम्मद एजाज, सीपीआई के मनोज सदा, अशोक कुमार सिंह, डॉ विष्णुदेव शर्मा,निर्माण कामगार फेडरेशन के चंद्रजीत यादव, सुनील कुमार, शंकर पासवान, धर्मेद्र कुमार, स्वराज इंडिया के विप्लव रणधीर, अमरेश कुमार, रजनीश कुमार, छात्र नेता अभिषेक कुमार, दीपक कुमार दीपक, प्रशांत कुमार, सबीना खातून आदि शामिल थे. 


सड़क पर रोटी सेंक जताया गया विरोध

भारत बंद के समर्थन में बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडू के नेतृत्व् में किसानों ने शहर के केएन क्लब से जुलूस निकाला. जो शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ पहुंचा. जहाँ सड़क को जाम कर दिया गया.

इस दौरान धीरेंद्र सिंह टुडू ने सड़क पर ही चुल्हा बनाकर रोटी सेंक लिया और फिर रोटी का माला पहन कर प्रदर्शन करने लगे. मौेेके पर दयानंद शाह, मुकेश कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, रंजीत कुवार, सिकंदर यादव, शशि प्रसाद यादव, बीरेंद्र यादव, चंदन कुमार, शंकर सिंह, नंदन शाह, मनोज यादव, हीरालाल यादव, राजेश निराला,, देवानंद कुशवाहा आदि उपस्थित थे. 

भारत बंद का परबत्ता में देखा गया प्रभाव

भारत बंद के दौरान कांग्रेस, राजद समेत वामदल के सर्मथकों परबत्ता बाजार को बन्द कराने सडक पर उतरे. इस क्रम में बंद समर्थक ग्रामीण बैंक,स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, अंचल व प्रखंड कार्यालय को को बंद कराया.  जिसके उपरांत बंद समर्थक परबत्ता प्रखंड मुख्यालय गेट के सामने अगुवानी-महेशखूंट मुख्य मार्ग को घंटों रखा. बंद समर्थकों में राजद के संयोजक अंजनी यादव, सीपीआई के कैलाश पासवान, विपिन चंद्र मिश्र, सीपीआईएम के अंचल मंत्री सुनील कुमार मंडल, हरे राम चौधरी, कांग्रेस के प्रभाकर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास का नाम शामिल था.

भारत बंद का पसराहा व मड़ैया में भी दिखा असर

भारत बंद को लेकर राजद समर्थकों ने पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा चौक पर जाम किया . इस दौरान बंद समर्थकों ने टायर जलाकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया. वहीं केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. उधर मड़ैया थाना क्षेत्र के आलम बाजार चौक पर राजद कार्यकर्त्ता ने सड़क मार्ग को बाधित कर दिया. बंद का नेतृत्व मुबारक राइन ने किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ग्यास उद्दीन, राजद के मो. अजमत अली, श्रवण यादव, राणा रंजीत, अब्दुल राजीक, साहब उद्दीन, मो बाबर आदि मौजूद थे. साथ ही मड़ैया के बैसा चौक के समीप अगुवानी-महेशखुंट मार्ग को जाम बंद समर्थकों के द्वारा जाम कर दिया गया. इस दौरान सड़क पर बांस बांध कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया. वहीं बंद समर्थकों ने टायर जलाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जबकि जिले के बेलदौर व अलौली से भी भारत बंद का प्रभाव देखे जाने की खबर है.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!