Breaking News

पुण्यतिथि पर याद किए गए बाबा साहब, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के द्वारा शहर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश पासवान  ने किया. जबकि मंच संचालन भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव के द्वारा किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.


मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 6 से 8 दिसंबर तक सभी शक्ति केंद्रों पर यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा. वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने बाबा साहब को दलित, शोषित व पीड़ितों की आवाज को बुलंद कर सामाजिक समरसता लाने वाला बताया. जबकि जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष  रामप्रवेश कुमार सिंह, मनीष कुमार राय, चुनाव आयोग जिला मीडिया प्रभारी संयोजक अरविंद सिंह, मधु देवी, ममता देवी, मीनू देवी, कली कुमारी, आकाश कुमार आदि ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के लिए किये गये उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष वंदना कुमारी, मंडल महामंत्री गौतम कुमार, मंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राम, हेमंत कुमार, तारिणी पोद्दार, श्रीकांत मंडल, बुद्धन तांती, साहुल कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: